Saturday, April 19, 2025

गिरिडीह, गुमला और हजारीबाग में अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, Yellow Alert जारी

Share

झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह और गुमला जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी संभावना है. वर्षा और वज्रपात के दौरान तेज आंधी भी चलेगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करके यह चेतावनी दी है. साथ ही लोगों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये हैं.

झारखंड के कम से कम 3 जिलों में अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अगले 3 घंटे में गिरिडीह, गुमला और हजारीबाग जिले में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है.

गरज के साथ वर्षा और वज्रपात के बीच चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने कहा है कि वर्षा-वज्रपात के दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग ने दी है. कहा है कि लोग बिजली के खंभे और पेड़ से दूर रहें.

किसानों से कहा- खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि मौसम खराब हो, तो लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. किसानों से भी कहा गया है कि वे अपने खेतों में न जायें. अगर खेत पर जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. अगर खराब मौसम में कहीं फंस गये हैं और बिजली कड़क रही है, तो किसी पक्के छत के नीचे शरण ले लें. पेड़ या बिजली के पोल के पास न जायें. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों यानी मोबाईल फोन और टीवी आदि से दूर रहें.

jharkhand weather foecast rain thunder alert

Read more

Local News