Tuesday, March 25, 2025

गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Share

गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा. ठेठईटांगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक बस से साढ़े दस किलो गांजा जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों को गांजा तस्करी की गुप्ता सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के हीरा नंदन पुर निवासी करीम शेख को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से साढ़े दस किलो गांजा बरामद किया. घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल एवं सिम दोनों जब्त किया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी मुरताज अंसारी, सब इंस्पेक्टर मनोज महली, जयकांत कुमार राय सहित शस्त्र बलों के जवान शामिल थे.

Read more

Local News