इस साल भी गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इस ट्रेन का नाम मैसूर-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन मंगलवार को गाड़ी संख्या 06211 बनकर मैसूर से रात के 8:30 बजे खुलकर दरभंगा गुरुवार को सुबह 10 बजे पहुंचती है.
रेलवे की ओर से खास मौकों पर यात्रियों की सहूलियत के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसी क्रम में इस साल भी गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत होगी और भीड़ भी कम होगी. बिहार में कई शहरों से होते हुए मैसूर-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु हो चुका है.
हफ्ते में इस दिन चलती है यह ट्रेन
इस ट्रेन का नाम मैसूर-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन मंगलवार को गाड़ी संख्या 06211 बनकर मैसूर से रात के 8:30 बजे खुलकर दरभंगा गुरुवार को सुबह 10 बजे पहुंचती है. फिर शनिवार को यह ट्रेन गाड़ी संख्या 06212 बनकर दरभंगा से शाम के 3:45 बजे खुलकर सोमवार को सुबह के 3 बजे मैसूर पहुंचती है.
ट्रेन में है जनरल से लेकर एसी कोच
इस मैसूर-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन में फस्ट एसी की सुविधा नहीं है. वहीं इसके अलावा इस ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी, थर्ड क्लास एसी के साथ-साथ स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा है, जिसमें लोग अपने सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
बिहार में इन स्टेशनों पर है स्टॉपेज
मैसूर-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन का बिहार में स्टॉपेज बक्सर, आरा, दानापुर, पटना जंक्शन, मोकामा, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन और दरभंगा जंक्शन पर है. यानी कि इन जगहों के यात्री इस समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं.
आठ अप्रैल से तीन जून तक चलेगी यह ट्रेन
यह मैसूर-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन इस साल 2015 के आठ अप्रैल से शुरु हुआ है और यह ट्रेन तीन जून तक चलेगी. तीन जून को यह ट्रेन आखिरी बार चलेगी और फिर उसके बाद इस ट्रेन का इस रुट पर परिचालन नहीं होगा.