Tuesday, April 22, 2025

गढ़वा में कमांडर जीप का एक्सीडेंट होने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई.

Share

गढ़वा: जिला में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. डंडई थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण सड़क में दो लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 5 यात्री घायल हो गए हैं. इन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीच में जुट गयी है.

गढ़वा जिला में डंडई थाना क्षेत्र के लावदूनी घाटी के नजदीक यात्रियों से भरी तेज रफ्तार कमांडर जीप पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.

सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि दूसरी मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

‘कमांडर जीप बारात लेकर जा रही थी. जिसका एक्सीडेंट हुआ है. जिससे इस तरह की घटना घटी है. पुलिस सड़क दुर्घटना की असल वजह की जांच पड़ताल कर रही है’. -नीरज कुमार, एसडीपीओ.

Read more

Local News