खूंटी: शहर से सटे बेलाहाथी बगीचा में पांच की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंचा है. जिसमें दो हाथी बगीचे में हैं, जबकि तीन हाथी बगीचा से नीचे नदी किनारे बैठे हुए हैं. बेलाहाथी बगीचा में हाथियों के झुंड पहुंचने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और शहरवासी बड़ी संख्या में हाथी देखने पहुंचे हैं. मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और लोगों को हाथियों से दूर रहने की अपील करते दिखी.
बेलाहाथी बगीचा से सटे पुलिस लाइन और शहर का इलाका होने के कारण अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में विशाल हाथी कालामाटी, डंडोल होते हुए रांची खूंटी मुख्य मार्ग को पार कर फूदी, हुटार, चिकोर गांव से बेलाहाथी बगीचा पहुंचे हैं. दो हाथी का समूह फिलहाल बेलाहाथी बगीचा में हैं. हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे हैं.
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाथी के करीब कोई न जाएं और उन्हें परेशान करने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि हाथी परेशान होने पर अगर शहर की तरफ बढ़ गए तो अनहोनी होने का खतरा हो सकता. विभाग ने यह भी बताया कि हाथियों के आसपास का इलाका संवेदनशील है. क्योंकि पास में ही पुलिस लाइन और घनी आबादी वाला बेलाहाथी गांव स्थित है.
वनकर्मी अजय होरो ने बताया कि क्षेत्र में पांच हाथियों का झुंड कालामाटी जंगल से निकल कर बेलाहाथी बगीचा पहुंचा है. झुंड से बिछड़ कर दो हाथी बगीचे में बैठे हैं. दिन होने के कारण हाथी आराम कर रहें है. शाम ढलते ही हाथी अपने कॉरिडोर की ओर चले जाएंगे. हालांकि वनकर्मी ने यह नहीं बताया कि पांच की संख्या में पहुंचे हाथी किस जंगल के हैं और कब निकले हैं. फिलहाल जांच की जा रही है.