खूंटी: जिले में अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान जेल से छूटे और हाल में बेल से निकले नक्सलियों पर निगरानी रखने सहित कुख्यात नक्सलियों पर सीसीए लगाने पर चर्चा की गई. एसपी कार्यालय के सभागार में अपराध पर आयोजित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, महिला थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पुलिस इंस्पेक्टर उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में अवैध अफीम की खेती पर वृहत तरीके से अंकुश लगाने तथा अफीम की खेती में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आगामी एक दो माह तक सघन तरीके से अफीम विनष्टीकरण का कार्य करने की भी रणनीति बनी. जिससे खूंटी के संबंधित थाना क्षेत्रों में की गई अफीम की खेती पूरी तरह नष्ट की जा सके. साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित आपराधिक मामले, लंबित इश्तेहार, वारंट और नक्सली मामलों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.
बैठक में एनडीपीएस से जुड़े पुराने मामले, नक्सली कांडों से संबंधित पुराने मामले तथा 2020 और 2021 के लंबित मामलों के सत्यापन और कार्रवाई के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में कुछ नक्सलियों पर सीसीए लगाने को लेकर भी विमर्श किया गया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पीसीआर वाहन तथा 112 कॉल की रिपोर्ट संबंधी जानकारियां ली गईं. इसके साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस लाइन और पुलिस बलों की समस्याओं पर चर्चा की गई.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि जिले में इस वर्ष अफीम के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1641 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया है, जबकि पुलिसिया कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने 237 एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया है. एसपी ने बताया कि जिले में पूर्व की तुलना में लंबित मामले कम हैं, लेकिन पूरे जिले में 40 ऐसे मामले लंबित हैं, जिनका निपटारा करने का निर्देश संबंधित थानेदारों को दिया गया है.
बैठक में एसपी अमन कुमार ने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अफीम विनष्टीकरण अभियान में कोताही न बरतें. समय रहते क्षेत्र में लगी फसलों को नष्ट करते हुए साथ में खेती करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करें. एसपी ने कड़े लहजे में थानेदारों को कहा कि अगर लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.