Thursday, April 10, 2025

खुशखबरी! मंईयां सम्मान योजना के 84 हजार लाभुकों के खातों में भेजी गई राशि, पहले चरण में 2.84 लाख महिलाओं को मिले थे पैसे

Share

जिन महिलाओं के खातों में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं पहुंची थी, अब तीन माह की राशि एक साथ भेज दी गई है.

पलामूः मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है. ऐसे लाभुक जिनके खाते में राशि नहीं गई थी, वैसे लाभुकों के खाते में योजना की राशि भेज दी गई है. गुरुवार की देर शाम तक बचे हुए सभी लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे. दरअसल पलामू में मार्च महीना की शुरुआत में 284006 महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी.

86000 हजार महिलाओं के बैंक खातों में विभिन्न क्रम से राशि नहीं भेजी गई थी. सामाजिक सुरक्षा विभाग में गुरुवार को बची हुई 84 हजार महिलाओं के बैंक खातों में राशि को भेज दी गई है.

पलामू सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निर्देशक विक्रम आनंद ने बताया कि 84 हजार महिलाओं के खातों में मंईयां सम्मान योजना की राशि को भेज दी गई है. बताते चलें कि पलामू में दिसंबर महीने में 372937 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया गया था. मार्च महीने के पहले सप्ताह में 284006 महिलाओं को सम्मान योजना का लाभ दिया गया था.

कुछ दिनों पहले झारखंड सरकार की कैबिनेट में भी बची हुई महिलाओं के खाते में राशि देने के लिए घोषणा की गई थी. वैसी महिलाएं जिनका बैंक खाता और केवाईसी नहीं है उन्हें योजना के लाभ लेने में समस्या होगी. अगस्त 2024 में 71770, सितंबर में 341895, अक्टूबर में 349318 नवंबर में 356724, दिसंबर में 372937 महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी. 84 हजार महिलाओं के बैंक खातों में एक साथ 7500-7500 रुपए भेजे गए हैं.

MAIYAN SAMMAN YOJANA AMOUNT SENT

Read more

Local News