Friday, May 16, 2025

क्लास में एक साल से लड़कियों को छेड़ रहा था शिक्षक का पुत्र, नहीं होती कार्रवाई

Share

सरायढेला थाना में शिकायत के बाद हुआ मामले का खुलासा, पुलिस ने कई पीड़ित लड़कियों से की बात

गोविंदपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पिछले एक साल से एक छात्र लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा है. लड़कियां इसका विरोध करती हैं. कुछ मामले प्राचार्या के पास भी जाते हैं, लेकिन आरोपी छात्र शिक्षक का पुत्र है. इस कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती. जब मामला सरायढेला थाना पहुंचा और पुलिस जांच करने गयी, तो एक दर्जन छात्राओं ने पुलिस को खुलकर अपनी समस्या बतायी. कहा कि कैसे पिछले एक साल से उक्त छात्र उन्हें परेशान कर रहा है और स्कूल प्रबंधन से प्राचार्य तक को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती.

एक छात्रा की मां आयी सामने :

पिछले दिनों एक छात्रा की मां पीड़ित बच्ची को लेकर सरायढेला थाना पहुंची और लिखित शिकायत की. उसने बताया कि स्कूल का एक छात्र पिछले एक साल से लगातार उसकी बेटी से छेड़खानी कर उसे प्रताड़ित कर रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी उक्त स्कूल पहुंची और छात्राओं से पूछताछ की. जब छात्राओं को पता चला कि वह महिला पुलिस पदाधिकारी है, तो बड़ी संख्या में छात्राओं ने सामने आकर उक्त लड़के की करतूतों की जानकारी दी.

प्राचार्या से ली गयी मामले की जानकारी :

पुलिस ने बताया कि जब प्राचार्या से इस मामले में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने कहा कि इसके पहले एक बार जांच कमेटी बैठायी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस फिर से कई लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है.

Read more

Local News