कोलकाता की मानसी घोष ने इंडियन आइडल 15 का खिताब जीतने से पहले ही बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के ग्रैंड फिनाले का सब इंतजार कर रहे थे, दर्शक जानने को उत्सुक थे कि आखिर कौन इस सीजन का खिताब अपने नाम करेगा. इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हुई और रविवार को शो के विनर से पर्दा उठ गया. इंडियन आइडल के इस सीजन का खिताब कोलकाता की मानसी घोष नाम हुआ. मानसी शो जीतने से पहले ही बलॉवुड डेब्यू कर चुकी हैं वहीं उन्होंने सिर्फ 4 साल की उम्र से गाना सीखना शुरू कर दिया था. आइए जानें मानसी के बारे में सबकुछ.
कौन हैं मानसी घोष ?
इंडियन आइडल 15 की विनर मानसी घोष कोलकाता की रहने वाली हैं. मानसी ने सिर्फ 4 साल की उम्र से ही गाना सीखना शुरू कर दिया था. मानसी ने क्राइस्ट चर्च स्कूल से पढ़ाई की है और इंश्लिश से ग्रेजुएशन किया. इंडियन आइडल से पहले मानसी सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसमें वे फर्स्ट रनरअप रही थीं. मानसी को सिंगिंग के साथ ही डांसिंग का भी काफी शौक है.
मानसी के माता-पिता एक स्पेशल एपिसोड के लिए मंच पर उनके साथ शामिल हुए और मानसी के बचपन के बारे में कुछ इमोशनल बातें बताईं. उनके माता-पिता ने बताया कि कैसे मानसी ने फायनेंशियल जिम्मेदारियां उठाईं और उसने हमसे घर खरीदने का वादा किया है.
दिलचस्प बात ये है कि शो जीतने से पहले मानसी घोष अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. मानसी अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं, उन्होंने अपकमिंग फिल्म मन्नू क्या करोगे के लिए सिंगर शान के साथ मिलकर गाना गाया है.
मानसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपने म्यूजिक से रिलेटेड कंटेंट अपलोड करती रहती हैं. उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज को 100,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी काफी लोग फॉलो करते हैं.
इंडियन आइडल 15 के फिनाले में टॉप 3 में मानसी के साथ शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर ने जगह बनाई थी. तीनों में ट्रॉफी जीतने के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरकार मानसी ने यह खिताब जीता और शुभोजीत फर्स्ट तो वहीं स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं. ट्रॉफी के साथ ही मानसी एक ब्रैंड न्यू कार और 25 लाख की प्राइज मनी घर लेकर गई.