Wednesday, April 23, 2025

कोलकाता से दरभंगा ले जाया जा रहा था 58.48 किलो चांदी, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

बांका जिले की बाराहाट पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान 58.48 किलोग्राम चांदी जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई चांदी एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार के विशेष रूप से बनाए गए तहखाने में छुपाकर ले जाई जा रही थी.

 पुलिस को पहले से गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार के जरिए चांदी की तस्करी की कोशिश की जा रही है. इसी आधार पर बाराहाट बाजार के पास वाहनों की जांच शुरू की गई. तलाशी के दौरान संदेहास्पद गाड़ी को रोका गया और जांच में कार के तहखाने से भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के बैरकपुर निवासी गुरु प्रसाद करमोकार और दासपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम निवासी अमर मलिक के रूप में की गई है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों आरोपी चांदी को कोलकाता से दरभंगा ले जा रहे थे.

51770026 E7Ea 48C8 802F 01Cc99061Eab

क्या बोले थानाध्यक्ष

घटना की सूचना मिलते ही बांका के अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) अविनाश कुमार और बौंसी की एसडीपीओ अर्चना कुमारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी

राज्य कर आयुक्त और जीएसटी विभाग को भी सूचना भेज दी गई है ताकि चांदी के स्रोत और तस्करी से जुड़े आर्थिक पहलुओं की जांच हो सके. पुलिस का मानना है कि यह तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जड़ें राज्य के बाहर तक फैली हो सकती हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Banka News

Read more

Local News