Saturday, February 1, 2025

कोडरमा में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर, प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने में जुटे मूर्तिकार

Share

कोडरमा: जिले में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में एक ओर जहां विभिन्न पूजा पंडालों व विद्यालयों को सजाने की तैयारी चल रही है, तो वहीं मूर्तिकार भी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. क्योंकि अब पूजा में केवल दो दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित ब्लॉक रोड में मां सरस्वती की प्रतिमा बना रहे मूर्तिकार कृष्णा पंडित ने बताया कि वे पिछले 60 सालों से देवी-देवताओं की मूर्ति बनाते आ रहे हैं. उनके पिता भी मूर्ति बनाने का ही काम किया करते थे. वहीं उनके बेटे राजू पंडित ने बताया कि हमारे यहां शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के साथ-साथ कई विद्यालयों सहित अपने-अपने घरों में प्रतिमा विराजमान करने वाले लोगों के भी मूर्ति का आर्डर आया है.

मूर्तिकार कृष्णा पंडित ने कहा कि यहां 3 फीट से 7 फीट तक की प्रतिमा 11 सौ से 6 हजार रुपए में उपलब्ध है. वहीं सरस्वती पूजा करने वाले छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. झुमरी तिलैया के जेपी नगर में सरस्वती पूजा करने वाले छात्रों ने बताया कि उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. वे अपने मोहल्ले के दोस्तों के साथ मिलकर इस पूजा को बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूजा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

मूर्तिकार कृष्णा पंडित पिछले 60 सालों से देवी देवताओं की प्रतिमा गढ़ते आ रहे हैं. उनके पिता भी मूर्ति बनाने का काम किया करते थे. वहीं उनके बेटे राजू पंडित भी देवी देवताओं की प्रतिमा तैयार करते हैं, ऐसे में कृष्णा पंडित की तीन पीढ़ी लगातार देवी देवताओं की मूर्ति तैयार करती आ रही है.

Read more

Local News