Thursday, January 23, 2025

कोडरमा के रास्ते आ रहे कंटेनर के पीछे पड़ी गया पुलिस, रोककर चेकिंग के लिए शटर हटाते ही हैरान रह गई

कोडरमा के रास्ते आ रहे कंटेनर के पीछे पड़ी गया पुलिस, रोककर चेकिंग के लिए शटर हटाते ही हैरान रह गई

Share

Crime in Bihar News:ठंड के मौसम में अपने मिजाज के अनुसार बहुत सारे लोग शराब के जुगाड़ में लगे रहते हैं. वहीं, बिहार में शराबबंदी के बीच इसी बहाने शराब माफिया भी अपनी कमाई के जुगाड़ में लगे रहते हैं और तस्करी करते हैं. इस क्रम में गया पुलिस लगातार इसके खिलाफ अभियान चला रही है. बीते शनिवार को इसी कड़ी में गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.गया. बिहार की गया पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है. इस मामले मे पुलिस ने कंटेनर के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है जो राजस्थान के रहने वाला है. शराब की खेप को झारखंड से गया लाया जा रहा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रुपए बताया जा रहा है. इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी है.एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड से बाराचट्टी होते हुए गया में एक कंटेनर में छपा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब लायी जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद इसी आधार पर बाराचट्टी के भालुआचट्टी के समीप वाहन चेकिंग लगायी गयी जहां एक कंटेनर को रुकवाया गया. कंटेनर का शटर हटाकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 270 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की मात्रा 953 लीटर थी. इस मामले में राजस्थान की रहने वाले ट्रक चालक और खलासी पप्पू चौधरी और मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया, वहीं आगे की पूछताछ की जा रही है.

Read more

Local News