Saturday, May 24, 2025

कोडरमा आरपीएफ ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को मौके पर से गांजा भी मिला है.

Share

कोडरमा: कोडरमा आरपीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आरपीरफ ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत कोडरमा स्टेशन से 5 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन नार्कोस के तहत कोडरमा स्टेशन पर प्रतिबंधित सामानों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर एक व्यक्ति को पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया. जिसके बाद आरपीएफ ने उस संदिग्ध बैग की तलाशी ली. जिसमें 5 अलग-अलग पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 5 किलो 262 ग्राम पाया गया और कीमत 52,500 रुपए आंकी गई.

आरपीएफ ने गांजा तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर उसे अपने साथ आरपीएफ पोस्ट ले आई. गांजा तस्कर की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो चतुरे खाप (बिहार) का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी ने बताया कि वह कोडरमा रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस से गया जा रहा था.

ऑपरेशन नार्कोश के तहत कोडरमा स्टेशन से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक पिट्ठू बैग में अलग-अलग पैकेट में 5 किलो गांजा मिला है. बरामद गांजा और तस्कर को अग्रतर कार्रवाई हेतु जीआरपी को सौंप दिया गया है– दीपक कुमार, आरपीएफ प्रभारी, कोडरमा

Read more

Local News