कोडरमा: रेलवे पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. कोडरमा आरपीएफ की टीम ने एक शख्स को अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चतरा निवासी अशेश्वर राम के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर कोडरमा आरपीएफ के जवान ट्रेन में सुरक्षा चेंकिग के लिए सवार हुए. इसी दौरान जवानों ने कोडरमा-गझंडी स्टेशन के बीच जनरल कोच में आरोपी को जैकेट पहने संदिग्ध हालत में देखा. आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्त में लेते हुए उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई.
जब जवानों ने आरोपी अशेश्वर राम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जैकेट को हटाकर शरीर में टेप से लपेटा हुए मानक पदार्थ सबको दिखाया. जिसके बाद आरपीएफ टीम ने उसे वापस कोडरमा आरपीएफ पोस्ट लाकर दंडाधिकारी के मौजूदगी में टेप की सहायता से छिपाकर रखे दो प्लास्टिक में अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया. बरामद अफीम का वजन लगभग 2 किलो 300 ग्राम बताया जा रहा है जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस जुट गई है.

गौरतलब है कि झारखंड के चतरा इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जाती और यहां से अफीम तस्कर नायाब-नायाब तरीके से ट्रेन के माध्यम से पंजाब, हरियाणा जैसे प्रदेशों में अफीम की तस्करी किया करते हैं.