Wednesday, March 12, 2025

कोकर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Share

रांची: सदर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

स्कॉपियो और ट्रक की टक्कर में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे जमशेदपुर से आ रही स्कॉर्पियो ने राम लखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है.

जमशेदपुर से आ रहा था वाहन

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 3:00 बजे राम लखन सिंह कॉलेज के पास जोरदार आवाज सुनाई दी. जब लोगों ने देखा तो पता चला कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने राम लखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी है. लोगों की चीख पुकार सुनकर बाकी लोग भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद काफी मशक्कत से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.

Read more

Local News