Thursday, May 22, 2025

 केंदुआ बाजार में बंद मकान से ढाई लाख की संपत्ति चोरी

Share

केंदुआ बाजार स्थित सत्संग भवन के पास व्यवसायी अशोक सिंघल के बंद मकान से चोरों ने मंगलवार की रात नकदी समेत लगभग दो लाख की संपत्ति चुरा ली.

केंदुआ.

केंदुआ बाजार स्थित सत्संग भवन के पास व्यवसायी अशोक सिंघल के बंद मकान से चोरों ने मंगलवार की रात नकदी समेत लगभग दो लाख की संपत्ति चुरा ली. बताया जाता है कि चोर घर के पिछले हिस्से का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. इस संबंध में अशोक सिंघल के छोटे पुत्र सुमित सिंघल ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है. वहीं सूचना पर केंदुआडीह थाना के पदाधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

धनबाद में रहता है व्यवसायी का परिवार

व्यवसायी अशोक सिंघल का केंदुआ सत्संग भवन के पास दो तल्ला मकान है. इसके निचले तल्ले में मवेशियों के चारा का गोदाम है व हटिया के पास उनकी दुकान है. मंगलवार की रात करीब नौ बजे दुकान व गोदाम स्थित ऑफिस बंद कर व्यवसायी धनबाद स्थित अपने नये घर चले गये थे. बुधवार को सुबह जब वह पहुंचे तो चोरी का पता चला. देखा कि छत का दरवाजा टूटा है, वहीं घर के दो कमरों के ताले टूटे हुए हैं. एक अलमारी तथा चार लोहे के बक्से भी क्षतिग्रस्त हैं. जानकारी मिलने पर उनके पुत्र आशीष व सुमित सिंघल भी पहुंचे और केंदुआडीह पुलिस को सूचना दी. इसके बाद केंदुआडीह थाना के पदाधिकारी अभिमन्यु चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. व्यवसायी के अनुसार चोरी गए सामानों में चांदी के दो गिलास, एक राधे-कृष्ण की मूर्ति,चांदी की दो कटोर व दो प्याला, कांसा, स्टील व पीतल के बर्तन, एक टाइटन की घड़ी, स्टील के डब्बे में 32 हजार रुपये नकद, शादी का पुराना कीमती एक जोड़ा,अलमीरा में रखे कीमती कपड़े आदि शामिल हैं. लगभग ढाई लाख की संपत्ति चाेरी हुई है.

गोविंदपुर गांव भीतर में बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत गांव भीतर निवासी स्वर्गीय भुवनचंद्र गोराई की पत्नी सविता गोराई के बंद मकान का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोरों ने नकदी समेत लाखों का सामान चुरा लिया. इस संबंध में सविता गोराई ने गोविंदपुर थाना को आवेदन देकर शिकायत की है. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और छानबीन की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बेटी के घर दोमानी गयी थी महिला

पुलिस को दिये आवेदन में सविता गोराई ने बताया कि वह घर में ताला लगा अपनी बेटी के घर दोमानी, पश्चिम बंगाल गई थी. बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा है. इसके बाद वह बेटी- दामाद के साथ घर पहुंची तो देखा कि घर के सभी दरवाजे के ताले व लॉकर टूटा हुआ है. घर से छह जोड़ी सोने की कान बाली, सोने के चार हार, दो रिंग, दो हाथ बाली, दो पोला, नकद 90 हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक व पोस्ट ऑफिस के खाते, चेक बुक, फिक्स डिपोजिट व एलआइसी के कागजात आदि चोरी हो गये हैं.

Read more

Local News