कीटनाशक खा चुकी महिला ने बच्चे को पिलाया दूध, मौत
गढ़वा.
मेराल थाना क्षेत्र के परसही गांव निवासी पप्पू चौधरी की पत्नी काजल कुमारी (26 वर्ष) ने शनिवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. इस घटना में महिला के डेढ़ माह के दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी. बताया गया कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने कीटनाशक खा लिया. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया. इस बीच महिला ने अपनी बच्ची को दूध पिला दिया. इससे बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उधर महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने गढ़वा सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पति का ऑकेस्ट्रा में रहना नहीं था पसंद, दे दी जान
गढ़वा. थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव निवासी हीरा लाल चौधरी की पत्नी रीमा देवी (22 वर्ष) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि उसका पति आर्केस्ट्रा में काम करता है, जो पत्नी को पसंद नहीं था. वह पति से यह काम छोड़ने को कह रही थी. इसी बात को लेकर हमेशा घर मे विवाद होता रहता था. शनिवार को भी इसी बात को लेकर आपस मे नोकझोंक हुई थी. इसी बात से नाराज होकर रीमा देवी ने कीटनाशक खा लिया. परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया.