Wednesday, January 22, 2025

किशनगंज को सीएम ने दी 51426.45 लाख की सौगात, इन योजनाओं को पूरा करने का दिया आश्वासन

Share

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज पहुंचे और यहां उन्होंने ज़िले वासियों को लगभग 51426.45 लाख रुपये की लागत से 235 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी.

सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले को कई सौगातें दीं. इसके साथ ही उन्होंने कई कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री का आगमन किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कटहलडांगी पंचायत में मंगलवार को हुआ. सीएम के साथ प्रभारी मंत्री – सह- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी एवं पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू भी साथ मौजूद थे. सीएम ने कहा कि किशनगंज जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा.


प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में ठाकुरगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेसरी पंचायत के कटहल डांगी में जीविका दीदियों से संवाद किया और उनके काम की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तीकरण का सबसे बड़ा उदाहरण जीविका दीदियां हैं.

इनके योगदान से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव हुआ है. जीविका दीदियों की बदौलत महिलाओं की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है. उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ी है और उनका आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल भी विकसित हुआ है.


मुख्यमंत्री ने कटहलडांगी में 52.15 लाख रुपये की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने ठाकुरगंज बाईपास का अवलोकन किया. किशनगंज प्रखंड की हालामाला पंचायत के मोतीहारा गांव में 9 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद समीप में स्थित चाय बगान का भी अवलोकन किया. सीएम कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी के अल्पसंख्यक आवासीय-सह-छात्रावास पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बच्चों के द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन किया व उनका उत्साह बढ़ाया.

235 विकासात्मक योजनाओं की भी दी सौगात


प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज पहुंचे और यहां उन्होंने ज़िले वासियों को लगभग 51426.45 लाख रुपये की लागत से 235 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी. इनमें 14962.1 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन तथा 35990.59 लाख रुपये की लागत से विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

Read more

Local News