Saturday, April 19, 2025

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम साबरमती आश्रम में हुए बेहोश, अस्पताल ले जाए गए

Share

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पार्टी के कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए. उनको अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई गई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम यहां पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए. इसके बाद उनको एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि संभवत: गर्मी की वजह से ऐसा हुआ है.

बता दें कि कांग्रेस का अधिवेशन 64 साल बाद साबरमती के तट पर हो रहा है. मंगलवार को सत्र के पहले दिन शाम को साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. आश्रम में प्रार्थना सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तबीयत अचानक बिगड़ गई, इस पर उन्हें तुरंत जाइडस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी. इसलिए उन्हें नियमित जांच के लिए एम्बुलेंस से जाइडस अस्पताल ले जाया गया है. अब कोई समस्या नहीं है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था.

वहीं पी. चिदंबरम के पुत्र व सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि उनके पिता की हालत ठीक है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. इस बारे में कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे पिता की हालत ठीक है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे वहां से चले गए. इससे पहले आज अहमदाबाद के सरदार स्मारक में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें सरदार पटेल पर एक प्रस्ताव पारित किया गया.

Congress leader P. Chidambaram fainted in Sabarmati Ashram

Read more

Local News