Saturday, April 19, 2025

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रांची में प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Share

रांची: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चार्जशीट करने के विरोध में आज झारखंड कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता पार्टी का बैनर लेकर ED कार्यालय के सामने पहुंचे हैं. ED कार्यालय के सामने हो रहे प्रदर्शन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान, प्रवक्ता निरंजन पासवान, जगदीश साहू, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, सोनाल शांति सहित कई नेता शामिल हैं.

ED की कार्रवाई भाजपा और प्रधानमंत्री के इशारे पर की गई- पूर्व मंत्री प्रदीप यादव

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद देशभर के कांग्रेस जनों में उबाल है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले को पूरी तरह से बेबुनियाद बताते हुए झारखंड कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव ने आक्रोशित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नेशनल हेराल्ड मामला” दुनिया का पहला मामला है जहां एक पैसा का भी मनी ट्रांसफर नहीं हुआ और ED कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि ED की कार्रवाई पूर्णरूप से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर की गई है.

CONGRESS PROTEST IN RANCHI

प्रदीप यादव ने कहा कि 1938 में नेशनल हेराल्ड में कांग्रेसियों ने अपनी गठरी से दान देकर अखबार शुरू किया था. जब वह मृतप्राय हो गया तो उसे पार्टी फंड की मदद से फिर से शुरू किया गया, तो यह भाजपा और उसके नेताओं को यह अच्छा नहीं लगा. भाजपा चाहती थी कि नेशनल हेराल्ड जैसा अखबार मृतप्रायः ही रहे.

ED कार्यालय का घेराव करने पहुंचीं महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि लड़ाई संसद से सड़क तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का सफल अधिवेशन और गुजरात फतह की राहुल गांधी की कार्ययोजना से घबराई भाजपा ने प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए गलत मामले में चार्जशीट की है.

झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और AICC सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि ईडी, केंद्र और भाजपा का खिलौना बनकर रह गया है. आपने देखा कि कैसे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री को टारगेट किया गया था, उन्हें जेल भेजा गया, नतीजा क्या हुआ. हमने चुनाव में 56 सीटों पर जीत दर्ज की. राजेश ठाकुर ने कहा कि सड़क से लेकर सदन और न्यायालय में कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी.

राहुल गांधी जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, उससे ध्यान भटकाने के लिए कार्रवाई- अम्बा प्रसाद

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी अम्बा प्रसाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि सभी संवैधानिक संस्थाओं ने कांग्रेस के खिलाफ काम करने का उद्देश्य बनाया हुआ है. दरअसल बात यह है कि राहुल गांधी, जनसरोकार से जुड़े जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, उससे ध्यान भटकाने के लिए ED ने नेशनल हेराल्ड में चार्जशीट की है.

CONGRESS PROTEST IN RANCHI

कांग्रेस द्वारा आज ED कार्यालय के घेराव कार्यक्रम में प्रभारी के राजू, अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, केंद्रीय सचिव सीरी बेला प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, जगदीश साहू, सोनाल शांति सहित कई नेताओं की उपस्थिति रही.

प्रवर्तन निदेशालय(ED) में नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े जिन मामलों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट न्यायलय में दाखिल की गई है, उसमें 988 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताया है.

बीजेपी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे को आरोपी बनाते हुए नेशनल हेराल्ड अखबार के पैसे की हेराफेरी के जरिये हड़पने का आरोप लगाया था.

सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप था कि ऐसा दिल्ली स्थित बहादुरशाह जफर मार्ग में नेशनल हेराल्ड की 2000 करोड़ की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया था. स्वामी ने करोड़ों की संपत्ति वाले नेशनल हेराल्ड को महज 50 लाख रुपये में खरीदे जाने को लेकर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी. जून 2014 में कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ समन किया था. ED की जांच 2021 में शुरू हुई थी. इस मामले पर 25 अप्रैल को अगली सुनवाई है.

Read more

Local News