नेपाल की नाबालिग लड़की को रक्सौल व सीमावर्ती इलाके में बहला-फुसला लेकर ले जाने वाली एक युवती को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला एक गरीब परिवार की नाबालिग लड़की को नया कपड़ा और पैसे का प्रलोभन देकर बीते 4 मई को रक्सौल लेकर गयी थी.
नेपाल की नाबालिग लड़की को रक्सौल व सीमावर्ती इलाके में बहला-फुसला लेकर ले जाने वाली एक युवती को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के पुलिस अधीक्षक गौतम मिश्रा ने बताया कि वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 नगवा निवासी 24 वर्षीय आलिया खातून को गिरफ्तार किया गया है.
गरीब घर की लड़की को बनाया निशाना
युवती पर आरोप लगा है कि उसने अपने घर के पास स्थित एक गरीब परिवार की नाबालिग लड़की को नया कपड़ा और पैसे का प्रलोभन देकर बीते 4 मई को रक्सौल लेकर गयी थी. इसके बाद अगले सात दिनों तक अलग-अलग होटल में रखकर देह व्यापार कराया.
घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
नाबालिग लड़की के अभिभावक के द्वारा लड़की की गुमशुदगी को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लड़की के घर में नाबालिग लड़की है. जिसके बाद नगवा की पुलिस टीम के द्वारा आलिया के घर में छापेमारी कर नाबालिग को रेस्क्यू किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने अपने ब्यान में आलिया के द्वारा कराए गए गलत काम की पुष्टि की है. इस मामले में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी आलिया को पुलिस हिरासत में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है.