बिहार के समस्तीपुर में जमीनी विवाद में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव के वार्ड एक की है.
बिहार के समस्तीपुर में जमीनी विवाद में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव के वार्ड एक की है. यहां सर्किल इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. जानकारी मिली है कि जमीनी विवाद में गोलीबारी के दौरान यह घटना हुई. जख्मी की पहचान इंस्पेक्टर इकबाल अहमद खान की बेटी इनायत खातुन (12) के रूप में हुई है. वह सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कटिहार जिले में पदस्थापित है. गोली लगने के बाद आनन फानन में लोगों ने घायल को शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती
घायल इनायत के मामा हामिद खान ने बताया की घर के पास एक मस्जिद है. वहां हम लोग नमाज पढ़ने के लिए गए थे. वहां से निकलने के बाद गांव के ही कुछ बदमाशों ने मस्जिद के पास ही रोक लिया और फायरिंग कर दी. घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मथुरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है.
विवाद देखने बाहर आई थी बच्ची
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर नमाज पढ़ के घर जाने के दौरान जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गेाली चली. घटना के समय इनायत अपनी नानी के साथ घर पर थी. विवाद होने के बाद वो बाहर देखने के लिये निकली थी. उसी दौरान फायरिंग हुई और उसे गोली लग गई. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गांव के कई परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव व्याप्त है. पहले भी कई बार विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं.