महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया है। अस्पताल के के मेडिसिन विभाग का कॉरिडोर गिरने से दो मरीज दब गए है। दोनों को निकालने का कार्य चल रहा है। वहीं मौके पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू भी पहुंची हैं। एक महिला मरीज को निकाला गया है जिसका इलाज इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।
जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग का कॉरिडोर गिरने से दो मरीज दब गए है। दोनों को निकालने का कार्य चल रहा है।
वहीं, मौके पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू भी पहुंची हैं।
अभी तक एक महिला मरीज को निकाला गया है। उसका इलाज इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। मरीज की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मरीज लावारिस है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल का भवन पुराना होने के कारण काफी जर्जर हो चुका था, जिसके कारण घटना घटी।
मौके पर एमजीएम अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी सहित सभी वरीय कर्मचारी मौजूद हैं।
वहीं, बाकी मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मलबा को हटाने का कार्य कर रही है।