Monday, March 10, 2025

एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने DGM की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही उनकी पत्नी को नौकरी देने की भी मांग की.

Share

ntpc-officials-demand-cbi-probe-into-dgm-kumar-gaurav-murder

हजारीबाग: जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह चौक पर हुए NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या के बाद दहशत का माहौल है. जुलू पार्क स्थित एनटीपीसी के दफ्तर में पदाधिकारियों ने अपने सहकर्मी कुमार गौरव को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

सीबीआई जांच हो: NTPC अधिकारी

इस दौरान पदाधिकारी ने कहा कि हजारीबाग में काम करने लायक स्थिति नहीं है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की है कि इस पूरी घटना की सीबीआई जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. कुमार गौरव की हत्या के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कुछ ठोस सबूत नहीं है. दूसरी ओर एनटीपीसी के पदाधिकारियों में घटना के बाद से दहशत का माहौल है. पदाधिकारी कार्यक्षेत्र में नहीं जा रहे हैं. जिसके कारण कोयला डिस्पैच भी 48 घंटे से बंद पड़ा है. डिस्पैच बंद होने के कारण कोयला परिचालन में भारी समस्या भी झेलना पड़ रहा है.

NTPC officials demand CBI probe into DGM Kumar Gaurav murder

घटना के बाद से अधिकारियों में भय का माहौल

पदाधिकारी ने कहा कि घटना के बाद से अभी तक कोई भी पदाधिकारी कार्य क्षेत्र में नहीं है. क्योंकि उनके मन में भय का वातावरण है. घर के लोग भी काम करने के लिए कार्य क्षेत्र नहीं भेज रहे हैं. बच्चों में खासकर अधिक भय है. यही कारण है कि सभी पदाधिकारी अपने घर या फिर जुलू पार्क स्थित कार्यालय में हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच हो. साथ ही यह आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहींM

बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूरे मामले पर संज्ञान लेने और सीबीआई जांच करने की मांग की है. एनटीपीसी के पदाधिकारी ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं और फरार हो जा रहे हैं.

फतह चौक के पास से सुबह शाम एनटीपीसी के पदाधिकारी की गाड़ी गुजरती है. लेकिन वहां आज तक सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए. साथ ही उन्होंने यह मांग की है कि कुमार गौरव की पत्नी को एनटीपीसी में ही नौकरी दी जाए. साथ ही 50 करोड़ रुपये राशि मिलनी चाहिए. सभी कर्मियों की सुरक्षा का इंतजाम सुनिश्चित होना चाहिए.

इन बिंदुओं के आधार पर हो रही जांच

बता दें कि इस घटना के बाद हजारीबाग पुलिस भी जेल में बंद अपराधी और गैंगस्टरों से पूछताछ की है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिस गाड़ी से कुमार गौरव हजारीबाग से अपने दफ्तर जा रहे थे, उस गाड़ी का उपयोग पिछले दिनों कौन कर रहा था. कहीं कोई दूसरा पदाधिकारी तो निशाने पर नहीं था. साथ ही फतह चौक के आसपास कौन-कौन सा मोबाइल एक्टिव था. इस पर भी टेक्निकल सेल के जरिए जानकारी इकट्ठा की जा रही है. सोमवार की देर शाम हजारीबाग एसपी ने बताया था कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. एसआईटी का गठन भी हो चुका

Read more

Local News