नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उनको संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना कप्तान घोषित किया है. अब पंत इंडियन प्रीमियर लीग में एलएसजी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
LSG के कप्तान बने ऋषभ पंत
सोमवार को संजीव गोयनका ने खुद ऋषभ पंत के नाम का ऐलान टीम के कप्तान के रूप में किया है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए ऋषभ पंत ने बताया है कि उन्होंने कप्तानी के गुर कहां से सीखे हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा से जो सीखा है, उस बारे में बात की है.
धोनी को लेकर पंत ने दिया बड़ा बयान
ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘माही भाई के शब्द बहुत मशहूर हैं. उन्होंने कहा था ‘प्रक्रिया का ध्यान रखो और परिणाम खुद-व-खुद मिलेंगे. मैं उनकी इस बार को हमेशा ध्यान में रखूंगा और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूंगा’.
रोहित को लेकर पंत ने बोली दिल छू लेने वाली बात
ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने अपने सभी कप्तानों से बहुत कुछ सीखा है. रोहित शर्मा से आप सीखते हैं कि किसी खिलाड़ी की देखभाल कैसे की जाए. यह कुछ ऐसा है. जो मैंने उनके नेतृत्व से सीखा है और एक कप्तान के रूप में इसे दोहराना चाहता हूं’.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की है. इसके साथ ही वो भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. उन्हें भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है.