Thursday, May 1, 2025

 इस दिन से हर विधानसभा में उतरेगी एनडीए, चुनावी तैयारी को धार देने का रोडमैप तैयार

Share

बिहार में तमाम पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है. इसको लेकर नेताओं का बिहार आना-जाना भी शुरू हो चुका है. इसी क्रम में एनडीए ने भी अपनी तैयारी को और मजबूत करने को लेकर प्लान तैयार किया है. इस दिन से बिहार के हर विधानसभा में एनडीए का कार्यक्रम होने जा रहा है. पढे़ं पूरी खबर…

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. तमाम नेताओं का बिहार दौरा भी शुरू हो चुका है. ऐसे में इस तैयारी को और धार देने के लिए एनडीए ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. अब एनडीए 15 अगस्त से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अभियान चलाएगा. बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ संघ के तपे तपाये लोगों के साथ भी बैठक की. 

संयुक्त कार्यक्रम चलाने के निर्देश

राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को कई टिप्स दिये. सूत्रों के अनुसार, आगामी 15 अगस्त के बाद से सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए का संयुक्त कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये. इसके लिए पांच टीम बनायी जायेगी. संतोष ने एनडीए प्रदेश अध्यक्षों के जिलास्तर पर चलाये गये अभियान की तारीफ की. कहा कि सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर बेहतर समन्वय हो. उन्होंने पार्टी की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. संघ और पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया.

चुनाव को देखते हुए दिए गए निर्देश

भाजपा की पहली जिला और मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये. इस बैठक में एक मंत्री और एक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने चुनाव के मद्देनजर संगठन को और धारदार और मजबूत बनाने की दिशा में कई निर्देश दिये. बैठक में सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन की समीक्षा की.

Read more

Local News