Tuesday, April 29, 2025

आरा-पटना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर की दर्दनाक मौत

Share

आरा-पटना नेशनल हाईवे पर गीधा ओवरब्रिज के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बालू से लदे ट्रक की खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि खलासी को मामूली चोटें आई हैं.

आरा-पटना नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बालू लदे ट्रक की एक सड़क पर खड़े ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि खलासी को मामूली चोटें आई हैं. इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना गीधा ओवरब्रिज के पास की बताई जा रही है

दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं

हादसे में मृतक ड्राईवर की पहचान 54 वर्षीय राजाराम प्रसाद के रूप में हुई है. वे उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के रामपुर पट्टी गांव के रहने वाले थे. वहीं घायल खलासी की पहचान भी उत्तरप्रदेश के निवासी के रूप में हुई है. वे देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में रहने वाले नेजामुद्दीन सिद्दीकी के बेटे भोलू सिद्दीकी हैं.

बालू लोड कर कुशीनगर लौट रहा था ट्रक

घायल खलासी भोलू ने बताया की थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित घाट से बालू लोड कर के वापस कुशीनगर लौट रहे थे, इसी दौरान गीधा ओवेरब्रिज के पास एक खड़ी ट्रक में उनकी गाड़ी टकरा गयी जिसमे दोनों घायल हो गए. दोनों को पास ही के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां ड्राईवर राजाराम प्रसाद की मौत हो गई.

सूचना मिलते ही परिजन आरा पहुंचे

परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे आनन-फानन में आरा पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चूका है. मृतक तीन भाई और दो बहनों में दुसरे स्थान पर था. उनके परिवार में पत्नी सीमा देवी और बेटा सोनू कुमार है. जो उनका इकलौता संतान है.

Read more

Local News