आरा में तनिष्क शोरूम लूट की घटना CCTV में कैद हुई है. आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने शोरूम के अंदर तांडव मचाया. गन प्वाइंट पर लेकर कर्मियों को डराया.
आरा शहर में तनिष्क शो रूम के अंदर आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने लूटपाट किया. टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े इस लूट को अंजाम देकर बदमाश भाग गए. अपराधियों ने इस दौरान जमकर तांडव मचाया. सेल्समैन की पिटाई की और निजी सुरक्षा गार्ड के हथियार भी लूट लिए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
आरा में तनिष्क शोरूम में डकैती
मिली जानकारी के अनुसार, आरा के टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक के पास तनिष्क के शोरूम में सात की संख्या में अपराधी घुस गए. घटना सोमवार सुबह करीब सवा 10 से साढ़े 10 बजे के बीच की है. अपराधी ग्राहक बनकर घुसे और गन प्वाइंट पर सेल्समैन और निजी सुरक्षा गार्ड को ले लिया.

गार्ड के सिर पर पिस्तौल ताना, रायफल लूटा
सात बदमाशों में एक बदमाश ने मास्क पहना था जबकि अन्य 6 बदमाशों के चेहरे ढके नहीं थे. सीसीटीवी में भी सभी बदमाशों की गतिविधि कैद हो गयी है. जब सुरक्षा गार्ड ने बदमाशों का विरोध किया तो गेट पर तैनात गार्ड के सर पर एक बदमाश ने पिस्तौल ताना और उसकी लाईसेंसी रायफल को लूट लिया.

घुटने के बल स्टाफ को बैठाया, करते रहे लूटपाट
अपराधी शोरूम के अंदर 20 मिनट से अधिक रूके और आराम से लूटपाट किया. इस दौरान शोरूम के महिला व पुरुष कर्मियों की सांसे अटकी रही. बदमाश अंदर हथियार लहराते रहे. घुटने के बल पर कर्मियों को बैठाया और हाथ ऊपर करवाया.

CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की भी सूचना
लूटपाट करने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. घटना के बारे में जब जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें पूरी घटना कैद हुई है. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने कुछ बदमाशों का पीछा भी किया है और दियारा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.