सीतामढ़ी में सोमवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई। कुल 1315 परीक्षार्थियों में से 1279 उपस्थित रहे। विभिन्न विषयों में दोनों पाली में परीक्षा..
सीतामढ़ी। जिले के सात केन्द्रों पर सोमवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा जारी रही। प्रथम पाली में ग्रुप-ई के तहत एमडीसी के इतिहास, हूमेन रिसोर्स मैनेजमेंट व जूलॉजी की परीक्षा हुई। इसी तरह द्वितीय पाली में ग्रुप एफ एमडीसी के अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मार्केटिंग, संगीत व इलेक्टॉनिक्स की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। आरएसएस महिला कॉलेज केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ. रेणु ठाकुर ने बताया कि दोनों पाली में कुल निर्धारित 1315 परीक्षार्थियों में 1279 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं उर्मिल देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र के केन्द्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 842 परीक्षार्थियों में 694 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 148 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह एसएलके कॉलेज के उपकेन्द्राधीक्षक डॉ. ललन कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्यंजय कुमार ने बताया कि केन्द्र पर प्रथम पाली में 540 में 524 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 360 में 347 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह एसआरके गोयनका कॉलेज के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार व डॉ. आनंद कुमार यादव ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 1287 परीक्षार्थियों में 1245 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसी तरह रघुनाथ झा डिग्री कॉलेज, महेश्वर प्रसाद शाही कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज केन्द्र पर शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई।