Sunday, February 23, 2025

आज विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, इन ट्रेनों का परिचालन भी होगा प्रभावित

Share

आज विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होगा

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों के निकट सब-वे निर्माण कार्य को लेकर रविवार को जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसल रहेगी, जिसमें इस क्षेत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस के साथ जमालपुर से किऊल और भागलपुर जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेन भी कैंसल रहेगी. जबकि कई ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. इसके कारण जमालपुर-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी हो सकती है. बताया गया कि नाथनगर अकबरनगर के बीच गेट संख्या 2-ए अकबरनगर, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गेट संख्या 7 तथा सुल्तानगंज और कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गेट संख्या 11 पर इस दौरान सब-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा.

आज यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी
  • 63423/63424 जमालपुर-क्यूल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन कैंसिल रहेगी
  • 73430/73429 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन कैंसिल रहेगी

कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी होगा प्रभावित

रेलवे द्वारा प्राप्त अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि रविवार को कई अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस जमालपुर होकर नहीं चलेगी. यह ट्रेन क्यूल स्टेशन से झाझा, जसीडीह के रास्ते दुमका चली जाएगी. इसके अतिरिक्त 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भी जमालपुर तक नहीं आएगी. यह ट्रेन भागलपुर में ही रुकेगी. जहां से वापस मालदा के लिए रवाना होगी. 13241 अप बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर नहीं आएगी. 13242 डाउन राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शनिवार को किऊल रेलवे स्टेशन तक ही चली थी, जिसके कारण इस ट्रेन को रविवार को क्यूल स्टेशन से ही राजेंद्र नगर के लिए रवाना कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन भी भागलपुर तक ही चलेगी. जहां से वापस साहिबगंज के लिये रवाना होगी. 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस को भागलपुर में रीशेड्यूल किया जाएगा. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:05 के बजाय 15:20 बजे गंतव्य के लिए भागलपुर से रवाना होगी. वहीं 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 90 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा.

लगभग 10 घंटे अनिश्चित विलंब से चली गरीब रथ एक्सप्रेस

शनिवार को इस रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन अनिश्चित विलंब से होता रहा. 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:10 बजे से लगभग 10 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर संध्या 19:35 बजे जमालपुर पहुंची. रेल यात्रियों ने बताया कि आनंद विहार में ही इस ट्रेन को लगभग 5 घंटे विलंब से रवाना किया गया था, जो जमालपुर तक लगभग 10 घंटे लेट हो गयी. जिसके कारण भागलपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होने वाली 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस को 6 घंटे 20 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया. बताया गया कि ट्रेन भागलपुर से अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:55 बजे के बजाय रात्रि 20:15 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. वहीं पटना से चलकर दुमका जाने वाली 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस लगभग सवा दो घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. जबकि 15657 डाउन दिल्ली- कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल लगभग 11 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर अपने निर्धारित समय गुरुवार की संध्या 18:10 बजे के बजाय शुक्रवार की सुबह 5:37 बजे जमालपुर पहुंची. इससे पहले 73426 डाउन क्यूल-जमालपुर डेमू पैसेंजर, 73435 अप साहिबगंज-जमालपुर डेमू पैसेंजर, 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस एवं 13230 राजेंद्र नगर-गोड्डा एक्सप्रेस लेट चलकर जमालपुर पहुंची थी.

Read more

Local News