Wednesday, January 22, 2025

आगे जा रही CO की गाड़ी को पीछे से सफारी ने मारा धक्का, दोनों वाहन सड़क के नीचे

Share

गिरिडीहः आगे से जा रहे अंचलाधिकारी के वाहन को पीछे से आ रही तेज रफ्तार सफारी एसयूवी ने धक्का मार दिया. घटना के बाद दोनों वाहन सड़क के नीचे खेत में जा गिरे. दोनों वाहन में से सफारी वाहन पलय गया. हालांकि घटना के वक्त वाहन में सीओ मो हुसैन सवार नहीं थे.

इस घटना में अंचल के एक गार्ड, सीओ वाहन के चालक के अलावा दूसरे वाहन में बैठे दो लोग घायल हो गए. यह घटना बुधवार को गांडेय थाना इलाके के दासडीह की है. घटना में घायल चारों लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार की सुबह गांडेय के अंचलाधिकारी का चालक वाहन में फ्यूल लेने पेट्रोल पंप जा रहा था. चालक के साथ अंचल का गार्ड भी बैठा हुआ था. तभी जामताड़ा की तरफ से आ रहे सफारी वाहन ने धक्का पीछे से धक्का मार दिया.

इधर घटना के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों के साथ गांडेय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पहले घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. वहीं दोनों वाहन को जब्त किया गया. पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. इधर चालक व गार्ड के घायल होने की सूचना पर दोनों का हाल जानने के लिए कई कर्मी भी अस्पताल पहुंचे. घटना को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि सफारी वाहन काफी तेज रफ्तार में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इधर दुर्घटना सीसीटीवी में कैद है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे पीछे से आ रहे सफारी वाहन ने धक्का मारा और दुर्घटना घटी. घटना की जांच गंभीरता से करने की मांग की जा रही है.

Read more

Local News