Saturday, May 17, 2025

आंधी-तूफान में घर के छप्पर पर गिरा पेड, हजारों की क्षति

Share

बारिश से रामपुर मौजा निवासी नौशाद आलम उर्फ मुन्ना के लिए आफत बन कर आयी. घर को पूरी तरह तबाह कर दिया.

dumka’.;काठीकुंड तेज हवा के साथ हुई बारिश से रामपुर मौजा निवासी नौशाद आलम उर्फ मुन्ना के लिए आफत बन कर आयी. घर को पूरी तरह तबाह कर दिया. पेड़ मुन्ना के दो हिस्सों में बंटे घर पर गिर गया, जिससे उसके दोनों छोटे छोटे घरों के छप्पर पूरी तरह उजड़ गये. गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त मुन्ना की पत्नी और चारों छोटे बच्चे घर के चूल्हे के पास बैठे थे, जहां खाना बन रहा था. पेड़ का मुख्य भार घर के पिछले हिस्से पर गिरा, जिससे बड़ा नुकसान तो हुआ लेकिन जनहानि टल गयी. वहीं, मुन्ना उस समय किसी कार्य से घर से बाहर गया था. इस घटना में जहां मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, वहीं घर के सामान भी नष्ट हो गये हैं. शुक्रवार को पीड़ित ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार पहुंच कर विधायक आलोक कुमार सोरेन को आवेदन सौंपकर मदद की गुहार लगायी. मौके पर विधायक श्री सोरेन ने संबंधित पदाधिकारी को घटना पर संज्ञान लेते हुए पीड़ितों परिवार को नियमानुसार तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिया.

Table of contents

Read more

Local News