Thursday, May 22, 2025

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

Share

अवैध बालू उत्खनन व ढुलाई के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सोनो पुलिस ने गुरुवार को कुहिला मोड के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया.

सोनो; अवैध बालू उत्खनन व ढुलाई के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सोनो पुलिस ने गुरुवार को कुहिला मोड के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही, ट्रैक्टर चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक खैरा थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी अजय कुमार है. सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एसआइ मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जब दिवा गश्त पर थे, तभी उन्हें अवैध बालू ढुलाई के बाबत जानकारी मिली. कुहिला मोड के समीप उन्होंने बालू लदे एक ट्रैक्टर को रोककर जब चालक से चालान मांगा, तब चालक चालान या अन्य संबंधित कागज नहीं दिखा पाया. एसआइ ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया साथ ही ट्रैक्टर चला रहे चालक अजय को भी गिरफ्तार कर थाना लाया. उसके विरुद्ध बालू के अवैध परिवहन को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Table of contents

Read more

Local News