Sunday, February 23, 2025

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एक और विमान, जानें कितने प्रवासी वापस आए….

Share

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका से निकाले गए भारतीय प्रवासी पनामा के रास्ते भारत वापस आए. इनमें से चार पंजाब के हैं.

Fourth US Flight Carrying 12 Indian Deportees Land In Delhi

नई दिल्ली: अमेरिका से निकाले गए 12 भारतीयों को लेकर एक विमान रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई और अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के फैसले के बाद यह चौथा विमान है, जो भारतीयों को लेकर यहां पहुंचा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध भारतीय प्रवासी पनामा के रास्ते भारत वापस आए. इनमें से चार पंजाब के हैं – दो गुरदासपुर से, पटियाला और जालंधर से एक-एक.

अमेरिका द्वारा लगभग 299 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के बाद पनामा के रास्ते भारत आने वाले भारतीयों का यह पहला समूह है. उत्तर अमेरिकी देश पनामा और कोस्टा रीका निर्वासित प्रवासियों को वापस भेजने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग कर रहे हैं. इसके जरिये अमेरिका विभिन्न एशियाई देशों के अवैध प्रवासियों को वापस भेज रहा है.

इससे पहले, 16 फरवरी को 112 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना तीसरा विमान अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था, इनमें पंजाब के 31 लोग थे. इसके अलावा हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के नागरिक शामिल थे.

वहीं, 15 फरवरी को अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था. जिसमें पंजाब के कुल 67 युवक शामिल थे.

5 फरवरी को भारत आया था पहला विमान
भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिका से पहला विमान 5 फरवरी को भारत आया था, जिसमें 104 भारतीय नागरिक सवार थे. इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा व गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे. महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग थे.

कथित तौर पर इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर लाया गया था. इस पर काफी बवाल भी मचा था. बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में हंगामा भी हुआ था. इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है कि वापस भेजे जा रहे भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार न हो.

Read more

Local News