Tuesday, April 29, 2025

 अब सिमडेगा के लिए जारी हुई चेतावनी, अगले 3 घंटे में क्या होने वाला है?

Share

गुमला के बाद मौसम विभाग ने अब सिमडेगा के लिए चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 1 से 3 घंटे में सिमडेगा में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए बाकायदा येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि सिमडेगा जिले में अगले कुछ घंटों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रह सकती है.

मौसम विभाग ने गुमला के बाद अब सिमडेगा के लिए चेतावनी जारी की है. 3:48 बजे जारी तात्कालिक मौसम चेतावनी में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक से तीन घंटे में सिमडेगा के मौसम में परिवर्तन होने वाला है. येलो अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने कहा कि जिले में मध्य दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर तेज हवा चलने का भी अनुमान व्यक्त किया है. कहा है कि 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. पक्के मकान के नीचे शरण लें. बिजली के खंभों से दूर रें. किसानों को खेत पर जाने के लिए मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए.

गुमला के लिए मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट

सिमडेगा के लिए जारी तत्कालिक चेतावनी के पहले मौसम विभाग ने गुमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. कहा था कि अगले 3 घंटे में गुमला जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और वज्रपात होगी. कुछ जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेगी.

Read more

Local News