Monday, April 21, 2025

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक घायल

Share

रजरप्पा मंदिर से पूजा कर पिंड्राजोरा लौट रहे थे बाइक सवार

एनएच 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी होटल के पास एक खड़ी बाइक सवार को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार युवक राजू सोरेन (21 वर्ष) घायल हो गया. यह घटना रविवार को दोपहर डेढ़ बजे की है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस गश्ती दल के वाहन से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉ रिंकू कुमारी ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. अज्ञात वाहन घटना को अंजाम देने के बाद भागने सफल रहा. बताया जाता है कि जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव निवासी राजू सोरेन अपने एक अन्य साथी के साथ रजरप्पा मंदिर से पूजा-अर्चना कर वापस अपना घर लौट रहे थे. इसी क्रम में चरगी होटल के पास गाड़ी खड़ी कर आराम कर रहे थे. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे राजू घायल हो गया. जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया.

Table of contents

Read more

Local News