Wednesday, January 22, 2025

WhatsApp Status को अब सीधा इंस्टा और फेसबुक पर भी कर पाएंगे शेयर, बस इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो

Share

व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के लिए हमेशा किसी न किसी नए फीचर्स पर काम करता रहता है. इस बार व्हाट्सएप ने एक ऐसे फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसका इंतजार सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाने वाले लोग पिछले कई सालों से कर रहे थे. दरअसल, व्हाट्सएप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूज़र्स व्हाट्सएप स्टेट्स को सीधा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अपडेट कर पाएंगे. इसके अलावा मेटा एक नया अकाउंट सेंटर भी लाने वाला है, जिसके जरिए यूज़र्स सेम डिवाइस में अन्य मेटा ऐप्स पर साइन-इन कर पाएंगे.

व्हाट्सएप का नया फीचर

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को कंट्रोल करने वाली कंपनी मेटा ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि व्हाट्सएप जल्द ही स्टेट्स को सीधा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करने का फीचर देने वाला है. इस फीचर के चालू होने के बाद, जब आप अपने व्हाट्सएप में नया स्टेट्स लगाएंगे, तो आपको Who Can See My Status (मेरा स्टेट्स कौन देख सकता है) के अंदर दो नए विकल्प दिखाई देंगे. इनमें Facebook Story (फेसबुक स्टोरी) और Instagram Story (इंस्टाग्राम स्टोरी) शामिल होंगे. इन दोनों ऑप्शन के सामने टॉगल का विकल्प होगा. आप जिस टॉगल को ऑन करेंगे, उसके बाद आपकी व्हाट्सएप स्टोरी उसी प्लेटफॉर्म पर ऑटोमैटिकली शेयर हो जाएगी. अगर आप दोनों टॉगल ऑन करेंगे तो आपकी व्हाट्सएप स्टोरी अपने-आप मेटा के अन्य दोनों प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो जाएंगे.

हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ लिंक करना होगा. यह कुछ वैसा ही प्रोसेस होगा, जैसा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक में एक-दूसरे अकाउंट को लिंक करने के लिए मिलता है. मेटा ने अपने तीनों प्लेटफॉर्म्स के अकाउंट्स को आपस में लिंक करने के लिए अकाउंट्स सेंटर (Account Centre) नाम का एक नया फीचर पेश किया है, जो एक जगह पर मेटा के सभी अकाउंट्स को दिखाने वाले डैशबोर्ड की तरह काम करेगा. इसके जरिए आप आसानी से साइन-इन कर पाएंगे और अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को मैनेज कर पाएंगे.

बैकग्राउंड म्यूज़िक वाला फीचर

आपको बता दें कि व्हाट्सएप स्टेट्स में बैकग्राउंड म्यूज़िक लगाने वाले फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसकी जानकारी WabetaInfo से मिली थी. व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए लागू किया जा सकता है. इस फीचर के आने पर यूज़र्स अपने व्हाट्सएप स्टेट्स में इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह ही बैकग्राउंड म्यूज़िक भी लगा पाएंगे.

Read more

Local News