Monday, January 27, 2025

Unnao: स्कूल बस में टकराई बाइक, मामा की मौत, दो भांजे व भांजी गंभीर रूप से घायल

Share

यूपी के उन्नाव जिले में सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में बाइक सवार मामा की मौत हो गई। जबिक दो भांजे और भांजी घायल हो गए।


बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर स्कूली बस में बाइक पीछे से टकरा गई। घटना में बाइक चला रहे मामा की मौत हो गई। पीछे बैठे दो भांजे और भांजी घायल हो गए, सभी स्कूल जा रहे थे। जिस बस से घटना हुई वह उसी स्कूल की थी। पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

बांगरमऊ के सेतुवाही गांव निवासी गोविंदा के बच्चों में बेटी कोमल (13), विवेक (12) और अंशू (8) बिल्हौर मार्ग स्थित सरस्वती बाल शिक्षा निकेतन में कक्षा 9, 8 और 2 के छात्र हैं। गणतंत्र दिवस पर तीनों अपने भिखारीपुर पतोशियां निवासी मामा अनुज (20) पुत्र रामनरेश के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे। बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर ख्वाजगीपुर गांव की मोड़ के पास स्कूली बस में बाइक पीछे से घुस गई। घटना में बाइक सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। अन्य भाई बहनों की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। विवेक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों में कुछ लोग लखनऊ और अन्य पोस्टमार्टम हाउस के लिए निकले। घटना में मृत अनुज खेती करता था। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि बस में बाइक पीछे से घुसी थी। जिस स्कूल में छात्र पढ़ते हैं उसी की बस है। घटना में युवक की मौत हुई है। तीन भाई-बहन घायल हैं, उनका उपचार चल रहा है।



Read more

Local News