Thursday, January 23, 2025

TRAI ने पुराने नियम पर दिखाई सख़्ती, अब मात्र ₹20 प्रति महीने रिचार्ज कराकर भी एक्टिव रख पाएंगे अपनी सिम

Share

हैदराबाद: टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का एक नया नियम भारत के टेलीकॉम यूज़र्स के लिए राहत की ख़बर लेकर आया है. दरअसल, जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया या बीएसएनएल के टेलीकॉम यूज़र्स अब कम से कम मात्र 20 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ भी अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख पाएंगे. आइए हम आपको ट्राई का यह नया नियम समझाते हैं.

ट्राई ने दिखाई सख़्ती

दरअसल, TRAI ने जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल समेत भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ऑटोमैटिक नंबर रिटेंशन स्कीम फॉलो करने को कहा है. ट्राई के नियमों के अनुसार अगर आप 90 दिनों तक अपनी सिम से वॉयस, डेटा, एसएमएस या किसी अन्य सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपके पास कोई भी एक्टिव रिचार्ज प्लान नहीं है, तो आपकी सिम बंद कर दी जाएगी. ऐसे में आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपकी नंबर आपके नाम से हटाकर किसी अन्य कस्टमर के नाम पर जारी कर सकता है.

अब ट्राई के नए नियम के अनुसार आप अपने प्रीपेड नंबर को कम से कम 20 रुपये का रिचार्ज कराकर अगले 30 अतिरिक्त दिनों के लिए एक्टिव रख सकते हैं. अब 90 दिनों के बाद आपके अकाउंट से हर महीने अपने-आप 20 रुपये कट जाएंगे और आपकी सिम की वैधता अगले 30 दिनों के लिए बढ़ जाएगी. यह साइकिल तब तक रिपीट होता जाएगा, जब तक आपके पास पर्याप्त प्रीपेड बैलेंस ना हो. अगर आपके पास पर्याप्त बैलेंस ना हो तो आपको टॉप-अप करने के लिए 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा. अगर आप उसके बाद भी रिचार्ज करने में फेल हो जाते हैं तो आपकी टेलीकॉम कंपनी आपकी सिम बंद कर देगी.

मार्च 2013 में बना था नियम

हालांकि, आपको बता दें कि यह टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का कोई नया नियम नहीं है. ट्राई ने मार्च 2013 में ही यह नियम बनाया था, लेकिन भारत की टेलीकॉम कंपनियां इस नियम को फॉलो नहीं कर रही थी और यूज़र्स को अपना सिम एक्टिव रखने के लिए बेस प्लान एक्टिव रखने के लिए मजबूर कर रही थी. अब ट्राई ने सख़्ती दिखाते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस नियम का पालन करने की हिदायत दी है.

Read more

Local News