Thursday, January 23, 2025

Sports News: फुटबॉल में दिव्यांशु के दो गोल से प्रयागराज ने वाराणसी को हराया, पढ़ें- खेल से जुड़ी खबरें

Share

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल लीग सीजन-3 में तीन मुकाबले हुए। इस दौरान दिव्यांशु के दो गोल से प्रयागराज ने वाराणसी को 3-1 से हराया वहीं दो मैच ड्रॉ रहा।

सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश प्रीमियर फुटबॉल लीग सीजन-3 में सोमवार को तीन मुकाबले हुए। प्रयागराज की टीम ने वाराणसी टाइगर को दो गोल से हरा दिया जबकि दो मुकाबले ड्रॉ हो गए। पहले मैच में प्रयागराज के खिलाड़ियों ने तेज खेल दिखाया। नौवें मिनट में दिव्यांशु के तेज शॉट को वाराणसी के साइड बैक खिलाड़ी मनजीत हैडर नहीं कर सके और गेंद सीधे गोल पोस्ट में जा गिरी। 

इसके साथ ही प्रयागराज की टीम को एक अंक की बढ़त मिल गई। वाराणसी टाइगर के अमित कश्यप, संदीप रुपेश और कमालुद्दीन ने आक्रमण किए, जिसका प्रयागराज के गोलकीपर ने बचाव कर लिया। प्रयागराज के फॉर्वर्ड खिलाड़ी आयुष ने 42में मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। 50वें मिनट में राइट आउट खिलाड़ी आशुतोष के पास पर फॉर्वर्ड खिलाड़ी दिव्यांशु ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिय

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल लीग सीजन-3 में तीन मुकाबले हुए।

Sports News Update Prayagraj defeated Varanasi with two goals from Divyanshu in football

बरेका खेल मैदान मे फुटबॉल प्रैक्टिस करते खिलाड़ी 

सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश प्रीमियर फुटबॉल लीग सीजन-3 में सोमवार को तीन मुकाबले हुए। प्रयागराज की टीम ने वाराणसी टाइगर को दो गोल से हरा दिया जबकि दो मुकाबले ड्रॉ हो गए। पहले मैच में प्रयागराज के खिलाड़ियों ने तेज खेल दिखाया। नौवें मिनट में दिव्यांशु के तेज शॉट को वाराणसी के साइड बैक खिलाड़ी मनजीत हैडर नहीं कर सके

इसके साथ ही प्रयागराज की टीम को एक अंक की बढ़त मिल गई। वाराणसी टाइगर के अमित कश्यप, संदीप रुपेश और कमालुद्दीन ने आक्रमण किए, जिसका प्रयागराज के गोलकीपर ने बचाव कर लिया। प्रयागराज के फॉर्वर्ड खिलाड़ी आयुष ने 42में मिनट में गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। 50वें मिनट में राइट आउट खिलाड़ी आशुतोष के पास पर फॉर्वर्ड खिलाड़ी दिव्यांशु ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। 

तीन गोल से बिछड़ने के बाद भी वाराणसी के खिलाड़ियों ने कोशिश नहीं छोड़ी। मैच समाप्त होने से छह मिनट पहले इकबाल ने गोल कर हार का अंतर कम किया। प्रयागराज ने 3-1 से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में रामनगरी शिवाकृति ने लखनऊ ट्रेंडस के बीच एक-एक गोल से मैच ड्रॉ रहा। तीसरे मैच में गोरखपुर ऐश्प्रा ने मथुरा महारथी के साथ दो-दो गोल से ड्रॉ खेला।

स्पेन के प्रशिक्षक देंगे फुटबॉल टीम को प्रशिक्षण 
बरेका में फुटबॉलरों को प्रक्षिक्षण देने के लिए सोमवार को स्पेन के प्रशिक्षक सेरगी रोइेर्टो पहुंचे। सरेगी पहली बार काशी में अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन की टीम के फुटबॉलरों को प्रशिक्षण देंगे। मंगलवार को टीम का मुकाबला अंडर-17 एलीट यूथ फुटबॉल लीग दूसरे मैच में हुआ। मैच बरेका इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर हुआ।

बरेका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में यूपी की इंटर काशी की टीम का आईएफएफ की टीम से पहली बार मुकाबला हुआ। इंटर काशी टीम का ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल की पांच टीमों से मुकाबला हुआ। आयोजक भैरव दत्त ने बताया कि स्पेन के प्रशिक्षक पांच मैचों में शामिल होने वाली टीमों को प्रशिक्षण देंगे। दूसरा मैच मंगलवार को एआईएफएफ टीम से होगा। तीसरा मैच झारखंड के जमशेदपुर की टीम से होगा। इसी तरह पश्चिम बंगाल की दो टीमों से दो मुकाबले होंगे।

आगरा को 32-23 से हराकर वाराणसी दूसरी बार चैंपियन

मथुरा के स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रादेशिक कबड्डी चैंपियनशिप वाराणसी मंडल ने जीत ली है। रेडर सोनाली कन्नौजिया और कैचर नेहा के प्रदर्शन की बदौलत वाराणसी मंडल ने आगरा छात्रावास को 32-23 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रादेशिक सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की यह लगातार दूसरी जीत है।

फाइनल मुकाबले में वाराणसी ने आक्रामक खेल दिखाया। बच्छाव की सोनाली ने 6 रेड में 19 अंक जबकि कैचर और सारनाथ निवासी नेहा ने टीम के लिए 7 अंक स्कोर किया। दोनों खिलाड़ियों के पिता किसान हैं। नेहा सिंहपुर मैदान पर अभ्यास करती हैं जबकि सोनाली कंदवा में प्रैक्टिस करती हैं। टीम ने लीग मुकाबले में बस्ती मंडल को 22-7 से, अयोध्या को 24-7 से, आजमगढ़ को 34-7 और सेमीफाइनल में मिर्जापुर मंडल को 27-16 से हराया।

यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रादेशिक प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की लगातार दूसरी जीत है। खिलाड़ियों की जीत पर वाराणसी की क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, सतेंद्र, जयशंकर पांडेय, शिवमुनि सिंह, राम पाल, अमित गौतम, प्रशांत सिंह ने खुशी का इजहार किया है।

वाराणसी की कुश्ती टीम में 16 खिलाड़ी चुने गए

खेल विभाग और यूपी कुश्ती संघ के समन्वय से 27 से 29 जनवरी तक प्रादेशिक सीनियर पुरुष-कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में होगी। प्रतियोगिता में खेलने के लिए मंडलीय टीम के चयन से पहले जिले की टीम का ट्रायल सोमवार दोपहर को सिगरा के डाॅ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। फ्री स्टाइल में आठ और ग्रीको रोमन में आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिले के चयनित खिलाड़ी 21 जनवरी को मंडलीय ट्रायल में हिस्सा लेंगे। इसमें चार जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। 

38वें राष्ट्रीय खेल में खेलेंगी काशी की 5 बेटियां
38वां राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में इसका शुभारंभ करेंगे। खेल के महाकुंभ में नौ स्थानों पर देश भर के 10 हजार महिला पुरुष खिलाड़ी 35 खेल स्पर्धाओं में दमखम दिखाएंगे। हैंडबॉल की प्रतियोगिता में में काशी की पांच बेटियां खेलेंगी। खिलाड़ियों का शनिवार को चयन लखनऊ में हुआ। किसी खिलाड़ी के पिता दूध बेचने, गारा मिट्टी और राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं।

कहा जाता है कि जोश, जज्बा और जुनून हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। परमानंपुर मिनी स्टेडियम की रेशमा यादव, उषा प्रजापति, सुमन यादव, नैना यादव और प्रीति यादव ने कम संसाधनों के बाद भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

पांचों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की ओर से शिविर में प्रशिक्षण ले रही हैं। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शिविर तीन फरवरी तक चलेगा। चार फरवरी को टीम उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) रवाना होगी। यह पहला मौका है कि जब किसी राष्ट्रीय खेल के शिविर में वाराणसी की पांच महिला खिलाड़ी हैं।

पांचों परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण लेती हैं। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की संयुक्त सचिव विभव सिंह और वाराणसी हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज शम्पू ने कहा कि यह वाराणसी के लिए गौरव की बात है।

बास्केटबॉल : हिसे थोल्मा के गोल से बीएबीएड की टीम विजेता

सारनाथ में केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान में खेली जा रही अंतर विभागीय मुकाबले में सोमवार को बास्केटबॉल के चार मैच खेले गए। महिला वर्ग के लीग मैच में हिसे थोल्मा के छह अंक की मदद से बीए बीएड की संयुक्त टीम ने पूर्व मध्यमा को 16-10 से हरा दिया। पुरुष वर्ग में उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष ने शास्त्री प्रथम को 34-23 को हरा दिया। उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष के नावांग धारगेल ने 17 और शास्त्री प्रथम के तेंजिंग ने आठ अंक जुटाए। दूसरे मैच पर आचार्य द्वितीय ने बीएड द्वितीय को 32-30 से हरा दिया। अंतिम मैच में मध्यमा प्रथम ने यूनाइडेट टीम को 49-23 अंक से हरा दिया।  

एथलेटिक्स की पांच स्पर्धा में 61 खिलाड़ियों को मिला पदक
युवा दिवस के उपलक्ष्य में कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ (डब्ल्यूबीएससी) की ओर से सोमवार दोपहर बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में एथलेटिक्स की प्रतियोगिता हुई। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में पांच खेलों में 238 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 61 खिलाड़ियों ने पदक जीते। मुख्य अतिथि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों में टीम वर्क, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रोत्साहित करना था। संचालन व धन्यवाद प्रो. निशात अफरोज ने दिया। 

हॉकी : अंजली ने लगाई पहली हैट्रिक, यूथ क्लब जीता

जिला हॉकी लीग में अंजली की हैट्रिक से शनिवार को खेले गए मुकाबले में यूथ क्लब ने फाइव स्टार क्लब को एक गोल से हरा दिया। वह प्रतियोगिता में पहली हैट्रिक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। बोधा देवी सिक्स ए साइड जिलास्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में यूथ क्लब को 5-4 से जीत मिली। पांचवें मिनट में सृष्टि पटेल ने एकल प्रयास से मैदानी गोल कर यूथ क्लब को 1-0 को बढ़त दिला दी। दो मिनट बाद राइट इन खिलाड़ी आस्था यादव ने दो खिलाड़ियों को चकमा देकर गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। दो गोल से पिछड़ने के बाद फाइव स्टार क्लब की खिलाड़ी सत्या यादव और प्राची ने मोर्चा संभाला। 12वें मिनट में तंशु के पास पर सत्या यादव ने मैदानी गोल कर टीम का उत्साह जगाया। 16वें मिनट में प्राची ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर फाइव स्टार क्लब को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया। 19वें मिनट में सोनल के पास पर अंजलि ने गोल कर यूथ क्लब का स्कोर 3-2 कर टीम को बढ़त दिला। फाइव स्टार क्लब की तंशु ने 25वें और 29वें मिनट में लगातार दो गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया। यूथ क्लब की अंजली प्रजापति ने गोल कर स्कोर 4-4 कर दिया। अंतिम समय में अंजलि ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर हैट्रिक पूरी की। साथ ही यूथ क्लब को 5-4 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। निर्णायक मोनिका गुप्ता व अनु पाल रहे।

Read more

Local News