नये आपराधिक कानून के तहत बड़ी संख्या में अपराधियों की सूची तैयार कराकर पुलिस एक्शन की तैयारी में है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि थानावार दो-दो टॉप अपराधियों को चिह्नित किया गया है. इनमें दो से अधिक जिन अपराधियों पर चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, उनका भी नाम शामिल किया गया है.
गोपालगंज पुलिस पेशेवर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने जा रही है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-107 के तहत पुलिस अपराधियों की संपत्ति का पहले आकलन करायेगी, उसके बाद जब्त करने की कार्रवाई करेगी. हाल ही में समीक्षा करने पहुंचे सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार वर्मा ने थानावार दो-दो टॉप अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया था, जिनपर पेशेवर आपराधिक मामले दर्ज हैं और चार्जशीट हो चुकी है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत बना हुआ है.
सीओ से कराया जा रहा संपत्तियों का आकलन
पुलिस ने पेशेवर अपराधियों को चिह्नित करने के बाद उनकी संपत्ति का आकलन कराने के लिए सीओ से रिपोर्ट मांगी है. अलग-अलग थानों की पुलिस ने कुल 46 अपराधियों की सूची बनायी है, जिनकी संपत्ति का आकलन कराने के बाद जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि पहले राउंड में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बाद दूसरे राउंड में भी सूची बनेगी और ये कार्रवाई लगातार जारी रखी जायेगी.
नये कानून की धारा-107 में संपत्ति होगी जब्त
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107, जो ”अपराध में प्रयुक्त संपत्ति” से संबंधित है. यह नवीन विधि आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त मानी जाने वाली संपत्ति को कुर्क करने और जब्त करने के व्यापक अधिकार देती है. गोपालगंज पुलिस इसी कानून के तहत आपराधिक घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की संपत्ति को जब्त करने जा रही है.