Tuesday, February 25, 2025

SNMMCH में ऑक्सीजन की पाइप फटने से जनरल वार्ड में मची अफरा-तफरी

Share

 धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में सोमवार को ऑक्सीजन की पाइप लाइन फटने से जनरल वार्ड में अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल के मेडिसिन मेल जनरल वार्ड के बाहर लगी ऑक्सीजन पाइप दोपहर अचानक तेज धमाके के साथ फट गयी. पाइप से ऑक्सीजन लीक होने लगी. पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. धमाके के कारण मरीज, उनके परिजन और अस्पताल कर्मी घबरा गये. मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत प्रभावित क्षेत्र में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करा दी.

अस्पताल में कैसे हुआ हादसा?

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके कारण पाइप लाइन फट गयी. मौके पर टेक्निकल टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. टीम ने तुरंत लीकेज ठीक कर वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी. अस्पताल परिसर में ही बने ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है.

मेडिसिन वार्ड में 250 से अधिक मरीज

एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग में महिलाओं और पुरुषों के लिए 2 वार्ड हैं. इनमें रोजाना 250 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं. इस घटना से मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है. अगर वार्ड में कोई गंभीर मरीज भर्ती होता, तो ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने की वजह से उसकी परेशानी बढ़ सकती थी.

किसी मरीज को नहीं हुआ नुकसान

ऑक्सीजन की पाइप फटने से किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ. अस्पताल प्रबंधन की ओर से तत्काल कदम उठाने की वजह से बड़ी घटना टल गयी.

Table of contents

Read more

Local News