Friday, April 18, 2025

RIMS के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, सेवा विस्तार देने की तैयारी में हेमंत सरकार

Share

रिम्स में सीनियर रेजीडेंट की सेवा विस्तार की योजना से मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। अभी तक 89 दिनों के लिए नियुक्त होने वाले सीनियर रेजीडेंट की सेवा अब कम से कम एक से दो साल तक बढ़ाई जा सकती है। इससे विभागों में कर्मचारियों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। 15 अप्रैल को होने वाले रिम्स जीबी की बैठक में प्रस्ताव रखा जाना है।

 रिम्स में अब नई व्यवस्था के तहत सीनियर रेजीडेंट का सेवा विस्तार किया जाएगा। इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे 15 अप्रैल को होने वाले रिम्स जीबी की बैठक में रखा जाना है।

अभी सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति 89 दिनों के लिए होती है, लेकिन आगे भी इनकी जरूरत होने पर भी इनसे काम नहीं लिया जा पा रहा था। इस वजह से मरीजों के इलाज में कठिनाई आ रही थी।

इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए सभी विभागों में नियुक्त सीनियर रेजीडेंट का सेवा विस्तार किए जाने पर विचार किया जा रहा है। सेवा विस्तार होने पर इन्हें कम से कम एक से दो वर्ष तक का लाभ मिल सकेगा।

136 पदों पर सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति

मालूम हो कि अभी हाल में ही 22 विभागों के लिए 136 पदों पर सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है। जिसके बाद नियुक्त होने वाले सीनियर रेजीडेंट अपनी सेवा विभिन्न विभागों में दे सकेंगे। इस व्यवस्था के साथ ही मरीजों के इलाज बेहतर हो सकेगा।

विभिन्न विभागों में पद सृजन होगा

रिम्स के विभिन्न विभागों में पद सृजन कर नियुक्ति करने की योजना है। इसमें पीएसएम विभाग सहित अन्य विभाग शामिल हैं, जहां पर जरूरत के हिसाब से पदों को सृजित कर उसे जीबी की बैठक में रखा जाना है।

फिलहाल पीएसएम विभाग में दो पद सृजित करने का प्रस्ताव आया है, जबकि अन्य विभागों से भी मांगा गया है, जो अपने जरूरत के हिसाब से भेज भी रहे हैं।

नेत्र दान करने वाले को मिलेगा मुफ्त मोक्ष वाहन

नेत्र दान को बढ़ावा देने व जागरूकता लाने के लिए नेत्र दान करने वाले को मुफ्त मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रबंधन ने इसे लेकर भी अपने एजेंडे में इस प्रस्ताव को प्रमुखता के साथ रखा है। जिसमें बताया गया है कि जो भी परिवार वाले अपने मृत सदस्य का नेत्र दान करवाते हैं, उस मृतक को सम्मान के रूप में कम से कम निशुल्क मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इस वाहन की दूरी सीमित नहीं होगी, वे जहां भी शव को ले जाना चाहेंगे वहां तक पहुंचाया जाएगा।

रिम्स में लागू होगा स्वास्थ्य बीमा

सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य बीमा को रिम्स में डॉक्टरों के साथ-साथ यहां के कर्मियों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस एजेंडे को भी बैठक में रखा जाना है।

इस सुविधा के बाद सैकड़ों कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा। वहीं, होमगार्ड जवानों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा। इनके साथ ही 30 से अधिक एजेंडे पर बैठक में निर्णय लिया जाना है, जिसकी अध्यक्षता जीबी अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी करेंगे।

Read more

Local News