Saturday, April 19, 2025

RCB ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, विराट कोहली और फिल साल्ट ने लगाए शानदार अर्धशतक

Share

राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मैच में विराट कोहली, फिल साल्ट ने अर्धशतक लगाए.

जयपुर: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 7वें स्थान पर चली गई है. यह राजस्थान की 6 मैचों में चौथी हार है, जबकि 6 मैचों में चौथी जीत है.

आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बेंगलुरु के गेंदबाजों ने आरआर को 20 ओवर में 4 विकेट चटकाकर 173 रन ही बनाने दिए. आरसीबी ने राजस्थान से जीत के लिए मिले 174 रनों के लक्ष्य को 15 बॉल बाकी रहते हुए 1 विकेट खोकर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद रहते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.

RCB vs RR

Table of contents

Read more

Local News