आईपीएल 2025 के 8वें मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ बड़ा कारनामा किया.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 8वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया. इसके साथ ही विराट कोहली और फिल साल्ट आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए. विराट कोहली ने क्रीज पर आकर 5 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली ने CSK के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने शिखर धवन को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है. सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से विराट कोहली 5 रन दूर थे. इस मैच के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने नूर अहमद पर सिंगल लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
किंग कोहली ने यह मुकाम सीएसके के खिलाफ अपनी 33वीं पारी में हासिल किया है. इन 5 रनों के साथ विराट 1058 रन बना चुके हैं और उन्होंने शिखर धवन (1057) को पीछे छोड़ दिया है. अब विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
- 1058 – विराट कोहली (33 पारी)
- 1057 – शिखर धवन (29 पारी)
इस मैच में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 50 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 9 रनों पर नाबाद खेले रहे हैं तो वहीं, फिल साल्ट 15 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बना चुके हैं.