Saturday, April 19, 2025

PVR-INOX का तगड़ा ऑफर…सिर्फ ₹99 में देखिए फिल्म, जानें क्या है ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे स्कीम

Share

पीवीआर आईनॉक्स ने ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे की शुरुआत की, जिसके तहक 100 रुपये से कम में आपको मूवी टिकट मिलेगा.

नई दिल्ली: भारत की लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे स्कीम शुरू की है, जिसके तहत दर्शक हर मंगलवार को सिर्फ 99 रुपये से 149 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकेंगे. यह ऑफर आईमैक्स, 3डी जैसे हाई-टेक फॉर्मेट पर भी लागू होगा, जिससे मनोरंजन और भी सस्ता हो जाएगा.

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बड़े पर्दे पर फिल्म देखने में मजा आता है तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. अक्सर लोग महंगी टिकट के कारण थिएटर में फिल्म देखने का प्लान टाल देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. देश की बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन PVR और INOX ने मिलकर हर मंगलवार को मूवी लवर्स के लिए एक शानदार स्कीम शुरू की है- ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे. इसके तहत हर मंगलवार को आप थिएटर जाकर सिर्फ 99 से ₹149 रुपये में फिल्म का मजा ले सकते हैं.

खास बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ सामान्य स्क्रीन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट पर भी लागू होगा. तो अब पूरे हफ्ते की थकान भूलकर सस्ते दाम में शानदार मनोरंजन का मजा लीजिए, सिर्फ मंगलवार को.

पीवीआर आईनॉक्स ने क्यों शुरू की ये स्कीम
फिल्म उद्योग पर नजर रखने वाले किसी भी व्यक्ति को पता होगा कि टिकट की बढ़ती कीमतों और महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर चर्चा काफी समय से चल रही है. सिनेमा इस गर्मी में ब्लॉकबस्टर मंगलवार की शुरुआत कर रहे हैं – एक पहल जिसका उद्देश्य मूवी देखने को और अधिक किफायती बनाना है. इस सप्ताह से देश भर के थिएटर (विनियमित मूल्य निर्धारण वाले राज्यों को छोड़कर) केवल 99 रुपये में मूवी टिकट देंगे. मल्टीप्लेक्स का कहना है कि लक्ष्य दर्शकों को हर हफ्ते सिनेमाघरों में लौटने का एक कारण देना है .

पीवीआर आईनॉक्स का इनकम
मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपने समेकित शुद्ध लाभ में 180 फीसदी साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि में 12.8 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 35.9 करोड़ रुपये थी. पिछली तिमाही में कंपनी ने 11.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.

PVR INOX Blockbuster Tuesdays

Read more

Local News