Friday, April 4, 2025

PUBG की लत ने छीन ली जिंदगी, पत्नी के रोकने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Share

पटना के अगमकुआं इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पबजी गेम खेलने से रोकने पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक विकास कुमार की शादी महज एक साल पहले हुई थी. परिजनों के मुताबिक, गेम को लेकर पत्नी से अक्सर विवाद होता था.

 पटना के अगमकुआं इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पबजी गेम खेलने से रोकने पर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. बुधवार को युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज एक साल पहले हुई थी

पत्नी से होता था विवाद, पहले भी दी थी धमकी

परिजनों के मुताबिक, विकास पहले दिल्ली में काम करता था, लेकिन हाल ही में वह घर लौटा था. उसे पबजी खेलने की लत थी, जिससे उसकी पत्नी परेशान थी और उसे गेम छोड़ने के लिए कहती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. परिवारवालों ने बताया कि विकास पहले भी आत्महत्या करने की धमकी दे चुका था.

घटना के समय उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. चैती छठ के मौके पर वह अपने मायके गई हुई थी. दोनों खेमनीचक में किराए के मकान में रहते थे. पत्नी के घर से जाने के बाद विकास अकेला था, इसी दौरान उसने यह कदम उठा लिया.

पुलिस जांच में जुटी, खुदकुशी का मामला मान रही

घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एनएमसीएच) भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की छानबीन जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं युवक किसी अन्य मानसिक तनाव या आर्थिक परेशानी से तो नहीं गुजर रहा था.

ऑनलाइन गेमिंग बना चिंता का विषय

इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत और इसके दुष्प्रभावों को उजागर कर दिया है. इससे पहले भी कई मामलों में गेमिंग के कारण तनाव और आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आई हैं.

Read more

Local News