Friday, January 24, 2025

PM Awas Yojana की सूची में नाम जोड़ने के लिए देने होंगे पैसे? पकड़ में आया बड़ा ‘खेल’, चौंक जाएंगे आप

Share

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची (PM Awas Yojana Beneficiary List) में नाम जोड़ने के लिए बिचौलिए मोटी रकम वसूल रहे हैं। दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड में 500 से 2000 रुपये तक की वसूली की जा रही है। योग्य लाभार्थियों को धमकाया जा रहा है कि पैसे नहीं देने पर उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

  1. आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने को लेकर बिचौलिये कर रहे वसूली
  2. राशि देने में असमर्थता जताने पर योग्य लाभुक को भी बरगला रहे बिचौलिये

संवाद सहयोगी, गौड़ाबौराम (दरभंगा)। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची (PM Awas Yojana List) में नाम जोड़ने को लेकर जमकर वसूली की जा रही है। पंचायतों में सक्रिय बिचौलिये लाभुकों से पांच 500 से लेकर 2000 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं।

वास्तविक एवं योग्य लाभुकों द्वारा राशि देने में असमर्थता जताने पर उन्हें इस योजना का लाभ भविष्य में नहीं मिलने की बात कहकर बरगलाया जा रहा है। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बिचौलिये खुलेआम राशि की वसूली कर रहे हैं।जियो टैगिंग के नाम पर अवैध वसूलीकई लाभुकों का आरोप है कि ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत सचिव जियो टैगिंग कर सूची में नाम जोड़ने के नाम पर राशि की मांग कर रहे हैं।सरकार के दिशा-निर्देशों की उड़ी धज्जियां

Read more

Local News