E-KYC Ration Card Jharkhand: झारखंड सरकार ने राशन कार्ड के ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की है. यदि आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो हम आपको घर बैठे ही ई-केवाईसी करने की सरल विधि बताएंगे.
रांची : झारखंड सरकार ने सभी राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है. जनवितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदार लाभार्थियों के घर-घर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा रहे हैं. लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण अभी तक ये लाखों लोगों का केवाईसी नहीं हो सका है. सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने और सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है.
ई-केवाईसी क्यों जरूरी है ?
ई-केवाईसी कराने से लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा . यदि कोई राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसके राशन बंद होने हो सकती है. इसके माध्यम से सरकार लाभार्थियों की पहचान को सत्यापित करती है और अपात्र व्यक्तियों को हटाकर जरूरतमंदों को योजना से जोड़ती है.
घर बैठे ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया
- गूगल प्ले स्टोर से “मेरा ई-केवाईसी” ऐप डाउनलोड करें .
- “आधारफेसआरडी” ऐप भी इंस्टॉल करें .
- ऐप खोलकर अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज करें .
- सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें और ई-केवाईसी अपडेट करें .
ऐप डाउनलोड करने के बाद क्या करना होगा
- ई-केवाईसी ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाकर ई-केवाईसी ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- उसके बाद ई-केवाईसी ऐप को खोले फिर राज्य के विकल्प पर क्लिक करें और उस पर मांगी गई सभी जनकारी भर दें.
इसके बाद, आपको आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स सत्यापन का विकल्प मिलेगा. यहां आपको अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी. उसके लिए आपको आधारफेसआरडी ऐप से अपनी तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी. प्रक्रिया पूरी होते ही आपका ई-केवाईसी सत्यापन पूरा हो जाएगा. हालांकि ये काम तभी हो सकेगा जब नेटवर्क बेहतर हो. इसके अलावा, यदि आप चाहें तो नजदीकी सरकारी राशन दुकान पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.