Friday, January 24, 2025

Patna News: पटना में 2 स्कूलों के 25 वाहन जब्त, ट्रैफिक एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप; एक गलती पड़ गई भारी

Share

बच्चों को सामान की तरह ठूंसकर चलने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। गांधी मैदान और पाटलिपुत्र इलाके के दो प्रतिष्ठित स्कूलों के 25 वाहन जब्त किए गए। यह कार्रवाई स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर की गई है। दूसरी ओर तीन वाहनों से बच्चों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

दो स्कूलों को नोटिस भेज कर मांगा गया स्पष्टीकरणचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश

पटना। स्कूल वाहनों में सामान की तरह बच्चों को ठूंस कर परिवहन करने के विरुद्ध सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

इस दौरान गांधी मैदान और पाटलिपुत्र इलाके के दो प्रतिष्ठित स्कूलों के छोटे-बड़े मिलाकर 25 वाहनों काे जब्त किया गया।स्कूली वाहन पकड़े जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के पास अधिकारियों और रसूखदारों की पैरवी आने लगी। हालांकि, ट्रैफिक एसपी अभिनव लोहन ने एक नहीं सुनी।

Read more

Local News